विधानसभा कूच को वन पंचायत सरपंच प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प
चमोली । गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को अलग अलग संगठनों ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन और उपवास किया। वन पंचायत संगठन के वन पंचायत सरपंच जब गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा भवन कूच के लिए आगे बढ़े तो जंगलचट्टी में पुलिस ने बैरिकेडिंग पर उन्हें रोक दिया। यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर बैरिकेडिंग पर धरना दिया। इसके बाद विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार दिवालीखाल पहुंचे। विधानसभा सभा सत्र में मूल निवास नीति तय करने के लिए सरकार से मांग कर रहे मूल निवास संगठन के संयोजक मोहित डिमरी के नेतृत्व में आए युवाओं और आन्दोलनकारियों ने भी प्रदर्शन किया।