September 21, 2024

कुमाऊं महोत्सव में दिखेंगे संस्कृति के रंग, होंगी विविध प्रतियोगिताएं


अल्मोड़ा ।  नगर में 27 अगस्त से 10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक राजेन्द्र तिवारी ने इस सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि कुमाऊं महोत्सव का आगाज़ रविवार 25 अगस्त को आयोजित मैराथन दौड़ के साथ होगा जो धारानौला से मॉल रोड तक होगी।

राजेंद्र तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त से 05 सितम्बर तक सिमकनी मैदान में आयोजित होने वाला सांस्कृतिक रंगों से सरोबार नजर आएगा। कुमाऊं महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। तिवारी ने बताया कि महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 27 अगस्त मंगलवार से शुरू होंगे। मंगलवार को सांस्कृतिक झांकी और मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। 28 अगस्त को बिशन सिंह हरियाला एवं लोक गायक नवीन बिष्ट आदि के कार्यक्रम होंगे। वहीं आगे आने वाले दिनों में लोक इंदर आर्या, जितेंद्र तोमक्याल, गजेंद्र सिंह राणा ममता भारद्वाज,माया उपाध्याय, दर्शन फर्स्वाण, रमेश बाबू गोस्वामी, विकास भारद्वाज समेत अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, ओपन माइक प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, ऐपण प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुमाऊं महोत्सव के जरिए स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिलेगा। उन्होंने सभी से महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद लेने की अपील की है। यहाँ पत्रकार वार्ता में राजेंद्र तिवारी के साथ अमरनाथ नेगी, दीपक कुमार, विनीत बिष्ट, शगुन त्यागी आदि मौजूद रहे।