December 3, 2024

निविदाओं के विरोध में राजकीय ठेकेदार


बागेश्वर । 23 सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय ठेकेदारों का आंदोलन जारी है। संगठन से जुड़े लोग हर दिन कार्यालयों में जाकर निविदाओं का बहिष्कार करेंगे। लोनिवि विश्राम गृह में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया गया। साथ ही मांगें माने जाने तक किसी भी तरह की निविदा नहीं खरीदने का ऐलान किया। अध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में सभी ठेकेदार मंगलवार को लोनिवि विश्राम गृह में पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लोनिवि बागेश्वर में अभी तक ठेकेदारों को भुगतान नहीं हुआ है। बुधवार को सीएमओ कार्यालय में निविदाओं का विरोध किया जाएगा। इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो अगले चरण में क्रमिक अनशन होगा। इस बार ठेकेदार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। यहां अनिल टंगडिया, महेश खेतवाल, हिम्मत धपोला, बलवंत नगरकोटी, सुबोध साह, भुवन भैसोड़ा, मोहन सिंह रावत, महेश सिंह, योगेश रावत, राजेंद्र परिहार आदि लोग मौजूद रहे।