September 20, 2024

राहुल गांधी के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी करने वाले पर हो कार्रवाई


बागेश्वर । कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिपप्णी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी से मिले। उन्होंने राहुल की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष भगवत डसील के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे से मिले। उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में उनका कहना है कि सोशल मीडिया ह्वाटसएप पर उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी व पार्टी की छवि खराब करने का काम राठौर गारमेंट भराड़ी ग्रुप ने किया है। उन्होंने ग्रुप एडमिन की लिस्ट भी एसपी को सौंपी। उन्होंने छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिपं सदस्य हरीश ऐठानी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, कवि जोशी हरीश त्रिकोटी, कुंदन गिरी, गौरव पाठक, उमेद सिंह गड़िया आदि मौजूद रहे।