January 30, 2026

आम आदमी पर महंगाई की मार: महीने के पहले ही दिन इतने रुपये बढ़े एलपीजी सिलेण्डर के दाम


नई दिल्ली । सितंबर महीने के पहले ही दिन आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेण्डर की कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बदले हैं।
दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है।
दिल्ली में दाम 1691.50 रुपये हो गए हैं, जबकि पहले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1652.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में यह 38 रुपये बढक़र 1802.50 रुपये में मिल रहा है, पहले इसके दाम ?1764.50 थे।
मुंबई में सिलेंडर 1605 रुपए से 39 रुपए बढक़र 1644 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1855 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 ्यत्र वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 और मुंबई में 802.50 रुपये का मिल रहा है।

You may have missed