September 21, 2024

उत्तराखंड में पत्रकार पर हमले की निष्पक्ष जांच कराए धामी सरकार: प्रियंका गांधी


देहरादून. ।  ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले के मामले का कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में धामी सरकार से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर प्रियंका गांधी ने लिखा कि शराब माफिया ने पत्रकार योगेश डिमरी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराना पड़ा। यह निंदनीय घटना इस बात की गवाह है कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह माफिया के चंगुल में फंस चुकी है। उत्तराखंड में चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू-माफिया फल-फूल रहे हैं। सत्ता में बैठी भाजपा सरकार लगाम लगाने की जगह इन्हें संरक्षण दे रही है। इनसे त्रस्त प्रदेश की जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार माफिया के चंगुल से बाहर कब निकलेगी? इधर, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह घटना उत्तराखंड की कानून व्यवस्था की बदहाली को दर्शाती है। प्रदेश में जमीन, खनन और शराब माफिया पूरी तरह से हावी है, राज्य में शराब और नशे का कारोबार चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकाल में ऐसे अवैध कारोबार फल फूल रहे हैं। शासन और प्रशासन के संरक्षण के बगैर ऐसे लोगों का पनपना संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।