September 21, 2024

बढ़े हुए वेतन भत्तों को आपदा राहत के लिए छोड़ें विधायक, मंत्री: बुटोला


देहरादून ।    कांग्रेस के बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने सभी विधायकों, मंत्रियों से आपदा राहत कार्यों के लिए बढ़े वेतन भत्तों को छोड़ते हुए आपदा राहत कार्यों में देने की मांग की। गुरुवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे छह महीने तक बढ़े हुए वेतन भत्तों को लेने की बजाय आपदा राहत कार्यों के लिए देंगे। सरकार से चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य तेज किए जाने के साथ ही प्रभावितों तक मदद पहुंचाने की मांग। बुटोला ने कहा कि हिमाचल में भी आपदा आई। वहां की सरकार ने स्वयं मुख्यमंत्री समेत मंत्रिपरिषद के सदस्यों और कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपने दो महीने के वेतन और भत्ते आपदा प्रबंधन के लिए दे दिए हैं। उसी तर्ज पर वे स्वयं पहल करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर ऐसी ही व्यवस्था उत्तराखंड में लागू करने की मांग कर रहे हैं। विधायकों के वेतन भत्तों में जो इजाफा हुआ है, वो आपदा राहत में जमा कराया जाए। सभी विधायकों से अनुरोध किया कि वे भी अपने बढ़े हुए वेतन भत्तों को आपदा राहत में दें। इससे आपदा प्रभावितों की मदद मिलेगी। कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के बहुत से क्षेत्र आपदा से प्रभावित हैं। इस आपदा से जुड़े प्रश्न उन्होंने विधानसभा सत्र में लगाए। इनका उन्हें कोई जवाब नहीं मिल पाया। न ही चर्चा का मौका दिया गया। जबकि आपदा से कई स्कूल, स्वास्थ्य सेवाओं समेत सड़कें प्रभावित हैं। सरकार आपदा की स्थितियों का पूरा आंकलन कर तत्काल राहत प्रभावितों तक पहुंचाए। आपदा के मानकों को सरल किया जाए। कहा कि जोशीमठ आपदा के इतने दिनों बाद भी जोशीमठ आपदा को आया पैसा खर्च क्यों नहीं किया जा रहा है। लोगों की समस्या का समाधान क्यों नहीं हो रहा है। इन सवालों का भी जवाब विधानसभा में नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेंद्र दानू, वीरेंद्र राणा मौजूद रहे।