बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस ने निकाली शहर में जनाक्रोश रैली
हरिद्वार । जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था, सरेआम डकैती, महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग के विरोध में पुल जटवाड़ा से जनाक्रोश रैली निकाली। रैली ज्वालापुर के मुख्य बाजार से होती हुई श्रीराम चौक, आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम, चंद्राचार्य से जिस दुकान में डकैती की घटना हुई उसके बाहर समाप्त हुई। जनाक्रोश रैली बाला जी ज्वैलर्स के बाहर एक सभा में बदल गई। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि शहर के बीचोंबीच दिन-दिहाड़े हुई डकैती से व्यापारी भय में हैं और आक्रोशित भी हैं। पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी और शत प्रतिशत रिकवरी नहीं हुई तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। युवा नेता वरुण बालियान और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई डकैती, चैन स्नैचिंग से व्यापारी और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पूर्व मंत्री संतोष चौहान और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि आए दिन चोर डकैती की घटना से हरिद्वार की जनता में भय व्याप्त है।