September 21, 2024

प्रदेश में चौपट हो गई कानून व्यवस्था : बॉबी पवार


देहरादून ।  उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। पुलिस कुछ माफिया और सफेद पोसों के साथ मिलकर निर्दोष लोगों को मुकदमा दर्ज कर रही है। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सरकार और पुलिस के अफसरों को घेरा। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वयं औचक निरीक्षण करने के लिए पुलिस मुख्यालय जाने की नौबत आ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस बात की गवाही दे रहे हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। बॉबी पंवार ने ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए। कहा कि पुलिस ऋषिकेश में शराब के 250 से 300 पव्वे बरामद करती है और शराब माफिया थाने से शराब के पव्वे खुलेआम वापस ले जाते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। वहीं, दूसरी ओर देहरादून में एमएलए हॉस्टल में पुरोला से दो युवा स्थानीय विधायक दुर्गेश लाल के पास क्षेत्र की मांगों को लेकर जाते हैं, उनको विधायक हॉस्टल में ही पीटा जाता है, दोनों युवा थाने में रिपोर्ट लिखाने जाते हैं तो मित्र पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है, विधायक के निजी सचिव दोनों युवाओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करवाते हैं। बॉबी पंवार ने उत्तराखंड पुलिस पर नकल रोधी कानून का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा में योग्य छात्रों को अयोग्य करार दिए जाने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, सहसंयोजक सुशील कैंतूरा, बिट्टू वर्मा, संजय सिंह भी मौजूद रहे।