September 21, 2024

पत्रकार मारपीट मामले में हो सख्त कार्यवाही, एसपी को ज्ञापन

ऋषिकेश । कांग्रेस ने भी अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा में अवैध शराब, स्मैक, चरस सहित अन्य नशे के कारोबार पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की। चेताया कि पुलिस ने ऐसे लोगों की धरपकड़ के अभियान नहीं चलाया तो आंदोलन किया जाएगा। रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि ऋषिकेश शहर में अवैध शराब का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। जिससे युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। इसलिये पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। कहा कि मीडियाकर्मी के साथ मारपीट के बाद से क्षेत्रवासी दहशत में है। आरोप लगाया कि मीडियाकर्मी पर झूठे मुकदमे लगाये गये है। जयेंद्र रमोला ने कहा कि मीडियाकर्मी के साथ हमले में कई लोग शामिल थे, लेकिन गिरफ्तारी एक ही व्यक्ति की हुई है। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री का कांग्रेस विरोध करती है। उन्होंने मीडियाकर्मी की पिटाई में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेसियों ने एसपी देहात लोकजीत सिंह से भी मुलाकात की। बैठक में अंशुल त्यागी, महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, अरविन्द जैन, बैसाख पयाल, प्रदीप जैन, रूकम पोखरियाल, भगवान सिंह पंवार, राजेंद्र कोठारी, हरि नेगी, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, मधु मिश्रा, जगत नेगी, सरोज देवराडी, रेनू नेगी, सरोज थपलियाल, निर्मला कुमाईं, कमलेश शर्मा, ब्रिज बहुगुणा, कांता कंडवाल, प्रवीण जाटव, राजेश शाह, मुकेश जाटव, प्रदीप चंद्रा, गंभीर गुलियाल, प्रवीण गर्ग, जयपाल बिट्टू, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटब, हिमांशु जाटव, राजेश शर्मा, गौरव राणा, सौरव वर्मा, हिमांशु कश्यप, जीतू मुखर्जी, मानव रावत, वैभव रावत, भागवती आदि शामिल थे।