December 12, 2024

हरियाणा बीजेपी में बगावत शुरू : टिकट कटते ही विधायक से लेकर पूर्व मंत्री तक का भाजपा से इस्तीफा


चंडीगढ़ । हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के अंदर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट वितरण के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया है। टिकट कटने से न केवल मौजूदा विधायकों बल्कि कुछ पूर्व मंत्रियों ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है।
हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज थे। उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है। कंबोज ने कहा अगला फैसला मेरे समर्थक जो करेंगे उस पर रहूंगा।
दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले,रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा,सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन, बीजेपी नेता शमशेर गिल,हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी,हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा।
आपको बता दे की भाजपा ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से, अनिल विज अंबाला कैंट से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से, भव्या बिश्नोई आदमपुर से, तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे।