ताइक्वांडो खेल ही नहीं वरन आत्मरक्षा का भी साधन
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) उपशिक्षाधिकारी पूनम चैहान ने कहा कि ताइक्वांडो खेल ही नहीं वरन आत्मरक्षा का भी साधन है। बालिकाओं के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत आत्मरक्षा कौशल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बालिकाएं शिविर का भरपूर लाभ उठाएं। आदर्श प्राथमिक विद्यालय में ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए चैहान ने कहा कि बालिकाओं के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेकर वे आत्मरक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे, वहीं खेल में बेहतर करने वाली छात्राओं को अच्छा मुकाम भी मिलेगा। कहा कि बालिकाओं में आत्मरक्षा के लिए चलाए जा रहे शिविर से उनमें विषम परिस्थितियों का सामना करने का साहस पैदा होगा। बीपीआरपी हेम लोहनी ने बताया कि शिविर सप्ताह में तीन दिन राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय और तीन दिन प्राथमिक व जूनियर भतरौला में चलाया जाएगा। तीन माह के प्रशिक्षण शिविर में बालिकाएं प्रतिभाग कर सकेंगी। प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता व तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त श्रद्धा जोशी द्वारा दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक बलवंत सिह कालाकोटी, लक्ष्मण सिह मेहता, माया उपाध्याय, केदार मेहता, रेनू जोशी आदि मौजूद थे।