December 22, 2024

पत्नी और नवजात बच्चे की मौत के बाद पति ने खाया जहर, मौत


हल्द्वानी । जिला रामपुर के कस्बा बिलासपुर निवासी 22 वर्षीय एक युवक की डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गई। बताया गया है कि पांच दिन पहले बिलासपुर के ही एक अस्पताल में युवक की पत्नी ने प्रसव के दौरान दम तोड़ दिया था। उसका नवजात बच्चा भी नहीं बचा था। तब से यह युवक अवसाद में था।
जानकारी के अनुसार, पेशे से कारपेंटर बिलासपुर के दोहरिया निवासी साजिद पुत्र सईद अहमद की एक साल पहले ही मुस्कान से शादी हुई थी। सात दिन पहले परिवार में खुशियां आने वाली थीं। मुस्कान को प्रसव के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान मुस्कान की मौत हो गई और उसके नवजात बच्चे की भी। पत्नी और नवजात बच्चे की मौत का सदमा राशिद को ऐसा लगा कि वह मानसिक अवसाद में आ गया। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात करीब नौ बजे साजिद घर की छत पर सोने गया था। कुछ देर बाद उसने अपनी चचेरी बहन को फोन कर जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। बिलासपुर के अस्पताल से साजिद को एसटीएच, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। रात में ही लाकर परिजनों ने उसे यहां भर्ती कराया, यहां इलाज के दौरान रात को उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा।