September 21, 2024

पुलिस अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया तेज

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस विभाग ने जिले व रेंज स्तर के थाना-चैकी प्रभारी सहित जनपद में 3 साल से तैनात रहने वाले इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को जिले से बाहर तबादला करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि इससे पहले मानकों के अंतर्गत आने वाले सभी डिप्टी एसपी और एएसपी रैंक के अधिकारियों को ट्रांसफर कर नई तैनाती दी जा चुकी है।
वहीं पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार तबादला अन्य जनपदों में भी किया जाना है। पुलिस मुख्यालय से सभी जनपदों के कप्तानों को चुनाव आयोग गाइडलाइन अनुरूप आने वाले सब-इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर की लिस्ट तैयार कर निर्देश जारी किये जा रहे हैं। वहीं इस मामले पर राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग की गाइडलाइन अनुरूप मुख्यालय स्तर से नियम के तहत आने वाले सभी तरह सीओ व एएसपी रेंक अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा चुका है। पुलिस मुख्यालय  द्वारा इस संबंध में प्रदेश के 13 जिलों  के कप्तानों सहित गढ़वाल और कुमाऊं रेंज डीआईजी व आईजी को भी इस विषय आदेश पारित किये जा चुके हैं। जल्द जिलों के  थाना-चैकी में तीन साल से नियुक्त सब-इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मियों को जिले से बाहर तबादला कर नई तैनाती दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक आमामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्रीय चुनाव प्रभावित न हो इसके चलते चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत थाना-चैकी सहित जिले में तीन वर्ष से तैनात अधिकारीयों को वर्तमान जिले से बाहर ट्रांसफर कर नई  तैनाती दी जाती हैं।