November 22, 2024

एसएसपी ने किया लिब्बरहेडी में हुई लूट का खुलासा 

रुड़की । कोतवाली के गांव लिब्बरहेडी में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के पास से साढ़े ग्यारह लाख रुपए की ज्वैलरी भी पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मंगलौर कोतवाली में लूट का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि लिब्बरहेडी में सात सितम्बर 2024 को एक महिला ने अपने साथियों के साथ मुकेश को उसके घर में बंधक बनाकर लाखों के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे। मामले में मुकेश की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान अलग अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें मुख्य आरोपी मेहराज को 12 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। जिसके पास से ज्वैलरी बरामद की थी। वहीं आज चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने नारसन के पास से गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटा गया करीब 14 तोला सोना, ढाई किलो चांदी बरामद की है जिसकी कीमत करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए है। आरोपियों के नाम दानिश पुत्र बृजेश निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मुजफ्फरनगर, रईस पुत्र कमरुद्दीन निवासी दरगाह गढ़मुक्तेश्वर, सादिक पुतुल इंसाफ निवासी ग्राम  लिब्बाहेडी थाना मंगलौर और महिला निवासी गढ़मुक्तेश्वर बताए गए हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, उप निरीक्षक रफत अली, नवीन चौहान, रघुवीर रावत, कांस्टेबल शूरवीर, अरुण चमोली, राजेश देवरानी, विनोद बर्थवाल आदि शामिल रहे।

You may have missed