गणेश नेगी बने ब्लॉक अध्यक्ष
अल्मोड़ा ताड़ीखेत ( आखरीआंख समाचार ) जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक सभागार में आज वन पंचायत सरपंचों की एक आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने उत्तराखंड में वन पंचायतों की सरकार द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया ।
सभी सरपंचों ने आगामी फायर सीजन हेतू प्रदेश में अग्नि काल मे जंगलो को वनाग्नि से बचाये जाने की जिम्मेदारी सरपंचों को सौपे जाने का सुझाव पटल पर रखा ।
ततपश्चात चुनाव प्रभारी जे के पांडे की उपस्थिति में ब्लॉक कार्यकारिणी संगठन के चुनाव भी सम्पन कराये गए । जिसमें गणेश नेगी अध्यक्ष मोहन फर्त्याल महासचिव आनंद सिंह उपाध्यक्ष चन्दन करायत को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों हेतू पूरन सिंह उमेद राम तारा देवी मोहन मेहरा आदि शामिल रहे।
गणेश नेगी ने सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के हित मे हमेशा हर सम्भव अपना योगदान देगे।
उनके अध्यक्ष बनने पर वन पंचायत विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपाल सिंह भंडारी गंगा दत्त आनंद सिह पिथौरागढ़ के उपाध्यक्ष देवेन्द्र पांडे प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह तोमर बागेश्वर के जिलाध्यक्ष अर्जुन राणा सहित अनेक लोगो ने शुभकामनाएं दी है।