December 23, 2024

द्वाराहाट पुलिस ने किया 12 बोतल अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.01.19 को उ0नि0 गिरीश चन्द्र पंत, का0 आनन्द खनका थाना द्वाराहाट द्वारा प्रताप सिंह बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी नैलाकोट द्वाराहाट की चाय/परचून की दुकान से 12 बोतल देशी गुलाब मार्का शराब (कीमत- 3,600रु) बरामद कर थाना द्वाराहाट में मु0अ0सं0 01/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।