बैजनाथ पुलिस ने किया दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार
बागेश्वर गरुड । थाना बैजनाथ में वादी की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 02/24 धारा 376(2)झIPC व 5(ञ)(ii)5ठ/6 पोक्सो अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र जखेड़ा तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21/09/24 को मा0 न्यायालय विशेष सत्र न्यायाधीश बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी टीम में Si विनीता बिष्ट, Asi दारा सिंह , नरेन्द्र राणा व कानि0 सुरेंद्र कुमार शामिल रहे ।