भाषा पत्रिका रचना संसार का विमोचन
बागेश्वर गरुड । राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में प्रधानाध्यापक नीरज पन्त के नेतृत्व में रचना संसार पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाषा से सभी विषयों का विकास होता है।
अंग्रेजी भाषा अध्यापक भाष्कर पन्त के निर्देशन में भाषायी दक्षता कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाषाई कौशल को कविता के माध्यम से जानकर कागज पर उकेरा। सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिससे नौनिहालों की भाषाई नींव दक्षता में निखार आया।
रचना संसार का चौथा अंक अंग्रेजी, हिन्दी भाषा की नींव पर आधारित थी। छात्र-छात्राओं ने भाषा पर आधारित आर्कषक और ज्ञानवर्धक लेख तैयार कर रचना संसार पत्रिका का निर्माण किया।
पत्रिका निर्माण में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नीरज पन्त, दीपक पाण्डेय, भाष्कर पन्त, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन गिरी, सोनू गोस्वामी, गंगा देवी, पुष्पा देवी, मीरा गोस्वामी, हिमानी मेहरा, दिव्या बोरा, किरन गोस्वामी, हर्षित नेगी,अंजली, बबली आदि थे।