बागेश्वर में अब न्याय चला निर्धन की ओर शिविर का उद्देश्य: नरेंद्र
बागेश्वर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में केदारेश्वर मैदान कपकोट में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। शिविर में जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई, जिला जज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही विभागीय स्टालों का भी निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला जज ने आमजनता की समस्या सुनीं। जिला जज ने कहा कि न्याय चला निर्धन की ओर बहुउद्देश्यीय विधिक शिविर का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा न्याय क्या चीज होती है, इन चीजों से अवगत कराने के लिए यह शिविर लगाए गया है, ताकि लोगों को कानून की वास्तविकता व बारीकियों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि कानूनों की जानकारी के अभाव में लोग जाने अनजाने में अपराध कर बैठते हैं, लोग ऐसा न करें उन्हें कानून की जानकारी हो इसलिए ऐसे विधिक शिविरों के माध्यम कानूनी जानकारियां आमजन को दी जाती हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जिले के दूर दराज के क्षेत्रों में शिविर व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कोई भी व्यक्ति निर्धनता,आर्थिकी की कमी से और विधिक जानकारी के अभाव से न्याय पाने से वंचित न रह जाये इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि रूल ऑफ लॉ को जानना बेहद जरूरी है, इसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विधिक व कानूनी जानकारी होगी।
पारिवारिक पेंशन के फार्म बांटे
विधिक शिविर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा, दिव्यांग, किसान आदि पेंशन के फार्म वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में आएं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जरूरी दवाइयां वितरित की गई। बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में एवं बच्चों को कुपोषण से रोकने हेतु विस्तृत जानकारियां दी गई। कृषि,उद्यान,पर्यटन,पशुपालन,शिक्षा,डेरी,मनरेगा, राजस्व,परिवहन,आपदा,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य विभागों ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन सिंह, सीनियर सिविल जज नीरज कुमार, जूनियर सिविल जज पुनीत कुमार, एसडीएम अनुराग आर्या, अध्यक्ष बार एसोसिएशन चंद्रशेखर मिश्र,पूर्व अध्यक्ष विनोद भट्ट, एसपी चंद्रशेखर घोड़के आदि मौजूद रहे।