December 21, 2024

प्रतिबंधित नशे की दवाइयों का जखीरा पकड़ा, दो गिरफ्तार


रुद्रपुर ।   एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने बुधवार देर रात सितारगंज के ग्राम सिसैया में एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल व गोलियां बरामद कीं। मेडिकल स्टोर स्वामी इनका बिल नहीं दिखा पाया। बरामद दवाइयों की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने मेडिकल स्टोर स्वामी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया है। एएनटीएफ प्रभारी एसआई राजेश पांडेय, एसआई कौशल भाकुनी, भुवन पांडे, गणेश पांडे, दिनेश चन्द, विनोद खत्री, संतोष रावत, कंचन चौधरी ने बुधवार देर रात ग्राम सिसैया के राजेश मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। सूचना पर सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिह भी मौके पर पहुंच गए। सीनियर ड्रग इंसपेक्टर ने पूछताछ की तो दुकान स्वामी ने अपना नाम राजेश कुमार व हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम मखवारा बताया। लाइसेंस राजेश के नाम होने की जानकारी दी गई। छापे में टीम ने मेडिकल स्टोर से डायजापाम के 75 इंजेक्शन, ब्यूप्रीनौरफिन के 99 इंजेक्शन, एविल के 75 इंजेक्शन, एल्प्राजोलम की गोलियां और मेडिकल स्टोर के सामने एक अन्य मकान के दुमंजिले में बनाए गोदाम से बुप्रेनोफिन के 1100 इंजेक्शन, डायजीपाम के 2600 इंजेक्शन, एविल के 2000 इंजेक्शन और टरमाडोल के 1.53 लाख कैप्सूल, एल्प्राजोलम के 57000 कैप्सूल बरामद किए। टीम ने 18 पेटियों में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद कीं। इनके कोई बिल नहीं थे। टीम ने राजेश और हरपाल को देर रात करीब 1.45 बजे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बहेड़ी में शोभित मेडिकल स्टोर का मालिक बिना बिल के सलाई करता है।