किसानों को कृषि की उन्नत जानकारी दी
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) कृषि विभाग की ओर से भिकियासैंण ग्रामसभा डहल के चनौली ग्राउण्ड में नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नौलॉजी (नैमेट/आतमा) योजना अंतर्गत कृषकों को जागरूक करने व कृषि की उन्नत तकनीकी जानकारियों से अवगत कराने के लिए कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संवाद कार्यक्रम के द्वारा कृषि वैज्ञानिकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित कृषकों से लाभ उठाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कोसी के प्रभारी भूपाल सिंह बिष्ट द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र मटेला के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरके शर्मा द्वारा कृषकों की समस्या का त्वरित समाधान किये जाने के साथ-साथ विभिन्न फसलों, सब्जियों, मशरूम उत्पादन, पशुपालन, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये फसलों पर लगने वाले कीट एवं रोगों का जैविक विधि से उपचार करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। प्रगतिशील कृषक जोधा सिंह, ग्राम-बेल्टी, न्याय पंचायत-भिकियासैण, द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अपने माध्यम से किये जा रहे कृषि कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए परंपरागत फसलों को बढ़ावा देकर उत्पादन में वृद्धि करते हुये अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बताया गया। आयोजन स्तर पर कृषि, उद्यान आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों को कृषि निवेशों एवं अन्य सामग्री के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड व कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया गया। अंत में बीडी छिमवाल, ज्येष्ठ प्रमुख भिकियासैण, द्वारा कृषकों से अपील की गयी कि वे विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें, तथा साथी कृषकां को भी जागरूक करें। कार्यक्रम का संचालन श्री बी0डी0 नैनवाल सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-2, द्वारा किया गया। कृषक वैज्ञानिक संवाद में हेमा घुगत्याल, सहायक विकास अधिकारी, भिकियासैण, सौरभ सिंह, गोपाल दत्त चबडाल, उप-परियोजना निदेशक आत्मा राम गोपाल, विकासखण्ड प्रभारी भिकियासैण, जेएस राठी, पुष्कर सिंह, नीरज कुमार आर्या, यशवंत सिंह बिष्ट, निर्मल बुदलाकोटी, ब्लॉक तकनीकी प्रबन्धक, आतमा आदि सहित छह जनप्रतिनिधि एवं 101 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।