राजधानी गैरसैंण आंदोलन जोरो पर जनसंवाद भ्रमण कार्यक्रमों में लाई जाएगी तेजी
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का धरना आज 126वाँ दिवस में प्रवेश कर गया| संघर्ष स्थल पर चल रहे क्रमिक धरना कार्यक्रम को समर्थन देने आने वालों में उत्तराखंड महिला मंच की श्रीमती निर्मला बिष्ट, श्रीमती कमला पंत, श्रीमती शकुंतला गुसांई, उत्तराखंड रक्षा मंच के श्री स्वामी दर्शन भारती, श्री हरकिशन सिंह किमोठी, उत्तराखंड पीपुल्स फोरम के कण्डवाल, केन्द्रीय कर्मचारी नेता जगदीश कुकरेती आदि रहे| गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के विजय सिंह रावत, बॉबी पंवार, मदन सिंह भंडारी, सचिन थपलियाल, मनोज ध्यानी, लुसून टोडरिया, कृष्ण काँत कुनियाल, शुरवीर सिंह नेगी, सोहन सिंह रावत, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, मनोज कुमार बडोला, सौरभ रावल, अंकित कुकरेती, श्रीमती सुमन डोभाल काला* आदि क्रमिक धरना पर बैठे|
गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने दोहराया है कि सरकार गैरसैंण को स्थाई व पूर्ण कालिक राजधानी बनाने की अविलंब घोषणा करे| अभियान ने समुह ‘ग’ मे स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने हेतु अध्यादेश लाने व तत्संबंध में एक्ट बनाने की घोषणा की है| अभियान ने भूमि कानून में किए गए बदलाव को गैर जरूरी बताते हुए नए एक्ट के प्राविधानों को रद्द करने की भी मांग रखी है| गैरसैंण अभियान ने कहा है कि संगठन *जनसंवाद भ्रमण कार्यक्रमों की श्रंखला* के माध्यम से आंदोलन की धार को बना रहा है| जिसके तहत गैरसैंण अभियान के नेता लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल एवम् मदन सिंह भंडारी ने उत्तराखंड रक्षा मंच के कार्यक्रम में व युवा नेता बॉबी पंवार, सचिन थपलियाल, कमल काँत आदि ने उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के कार्यक्रमों में भागीदारी कर गैरसैंण आंदोलन को प्रदेश की समस्याओं का बड़ा हल बताया| अभियान ने कथन किया है कि इन जनसंवाद कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम गैरसैंण आंदोलन में शीघ्र नजर आएंगे|