बागेश्वर पुलिस ने रामलीला एवं दुर्गा पूजन पर किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण आयोजन की अपील, विशेष पुलिस टीम गठित
बागेश्वर । रामलीला एवं दुर्गा पूजन के सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा विशेष निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुक्रम में आज पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी द्वारा पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रामलीला व दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रामलीला व दुर्गा पूजा स्थल, नुमाईश खेत से नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां पुलिस ने जनता से संपर्क साधा और उन्हें इस अवसर पर संयमित और शांति से रहने की अपील की गयी।
साथ ही पुलिस द्वारा सुप्रसिद्ध नुमाईश खेत मैदान में होने वाले रामलीला व दुर्गा पूजा में लगने वाले बाहरी राज्यो से आये दुकानदारो का पुलिस द्वारा सत्यापन किया गया व जो व्यपारी आ रहे हैं उनका भी सत्यापन बागेश्वर पुलिस के द्वारा किया जा रहा हैं। रामलीला व दुर्गा पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नुमाईश खेत मैदान व बागेश्वर नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी है । नुमाईश खेत में पुलिस द्वारा प्रभावी गस्त की जायेगी । रामलीला व दुर्गा पूजा के दौरान अराजक तत्वो से निपटने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया हैं ।कार्यक्रम स्थल में आने वाली महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की गई हैं । रामलीला के दौरान नुमाईश खेत के आस पास के स्थानो को चिन्हित कर अलग से ड्यूटी लगाई गई हैं । पुलिस उपाधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पुर्ण अनुशासन से ड्युटी करने व सम्पूर्ण दुर्गा पूजन महोत्सव / रामलीला की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था हेतु ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करने, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियो को सूचित करने के लिये बताया गया।