November 9, 2024

आठ अक्टूबर को सुबह से शाम तक रहेगी बिजली गुल


बागेश्वर । जिले में बिजली के तार लंबे समय से पेड़ों की टहनियों से टकराने तथा करंट लगने का खतरा लंबे समय से बना हुआ है। लोगों ने इसकी शिकायत विधायकों से लेकर जिलाधिकारी से तक की। विधायकों के निर्देश के बाद अब विभाग हरकत में आया है। जल्द ही विभाग इस समस्या से लोगों को निजात दिलाएगा। आठ अक्टूबर लोगों को बिजली संकट से भी जूझना पड़ेगा।