एक हफ्ते के अंतर्गत हो शिकायतों का निस्तारण : डीएम
बागेश्रर ( आखरीआंख समाचार ) आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 22 शिकायतें दर्ज एवं पंजीकृत करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता प्रवीण सिंह रीमा पपोली ने अपने आवेदन पत्र में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रीमा-धरमघर सड़क काफली के पास सड़क धस जाने के कारण आने-जाने वाले वाहनों को दिक्कत एवं दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है तथा सड़क से लगे हुए आवासीय भवनों को भी खतरा बना हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0लोनिवि को दुर्घटनाग्रस्त स्थल का तत्काल मौका मुआयना करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान लेटी गोविन्द सिंह ने शिकायत कर कहा कि जौलकाण्डे से लेटी तक सड़क निर्माण कार्य हो चुका है किन्तु अभी तक डामरीकरण नहीं हो पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही शिकायतकर्ता ने उ0मा0विद्यालय लेटी का उच्चीकरण कर शहीदों के नाम पर विद्यालय का नाम रखने की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। र्इश्वरी दत्त जोशी निवासी भयेडी ने शिकायत कर कहा कि इण्टर कालेज क्वैराली में प्रवक्ताओं की नियुक्ति मानक के अनुसार नहीं की गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बागेश्वर एवं कोषाधिकारी को जॉच अधिकारी नियुक्त किया है। चन्द्रशेखर पाण्डेय निवासी हथरसिया धामीगॉव ने शिकायत कर कहा कि गॉव के ही अनिल पाण्डेय द्वारा गॉव में गौसदन का निर्माण किया गया है जहॉ गायों की उचित व्यवस्था न होने के कारण गायो को खेतों में छोड़ दी जाता है जिससे उनकी खेती को भारी नुकसान हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर भेजते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पंकज सिंह निवासी तुनेड़ा दफौट ने शिकायत कर कहा कि उनके क्षेत्र में खड़िया खनन से कौशल्या नदी प्रदूषित हो रहीय है जिस कारण पेयजल व सिंचार्इ में प्रयोग किया जाने वाला पानी दूषित हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को संबंधित ग्रामवासियों के साथ मौका मुआयना करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनता मिलन कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिकारी को अपनी विभिन्न मॉगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नारायण दत्त पन्त निवासी गागरीगोल मन्यूड़ा ने अपने आवेदन पत्र से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हुनेरा गधेरे में पानी के स्रोत को पुनर्जीवनीकरण और संरक्षण किया जाय जिससे सम्बन्धित क्षेत्रों के 07 ग्रामसभाए लाभान्वित होंगी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा ताकि इस योजना को मनरेगा से बनाया जा सके। बलवन्त सिंह निवासी बघर ने शिकायत कर कहा कि तोली-बघर सड़क के नवनिर्माण से उनके आवासीय भवन को खतरा बना हुआ है जिसके लिए उन्होंने भवन की सुरक्षा दीवार लगाने की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ को स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारण करें। जिन विभागों की शिकायते लम्बित है वे तत्काल प्रभाव से शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिकायतों का समय से निराकरण न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनसुनवार्इ में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पाण्डेय, अधि0अभि0विद्युत भाष्कर पाण्डेय सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर