September 21, 2024

बागेश्वर पुलिस ने पकड़ी साढ़े चार लाख की अवैध शराब

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) ,पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम के अंतर्गत दिनांक 20/01/2019 को थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा सायंकालीन के समय संदिग्ध वाहनों की चैकिंग पर कुमाऊँ फार्मेसी गरुड़ के सामने कौसानी की तरफ से आ रहे पिकप संख्या HR46B8453 को रोका जिस पर SAFE X PRESS लिखा था जिसे चैक करने पर चालक द्वारा हिसार से जोशीमठ आर्मी सामान ले जाने की बात कही व गाड़ी के पीछे दरवाजे पर आर्मी की सील होना पाया गया शक होने पर कड़ी पूछताछ के उपरांत वाहन चालक गोविन्द s/o हरी सिंह निवासी आलमपुर पोस्ट व थाना तोषाम भिवानी हरियाणा एवं समराज s/o राजेश निवासी ग्राम द्वारका थाना बाडड़ा जिला दादरी हरियाणा व उक्त वाहन में संदीप निवासी रोहतक ने हिसार से उक्क्त शराब को जोशीमठ/ग्वालदम/थराली पहुचाने की बात कही।
वाहन को चेक करने पर वाहन से 55 पेटी ,12पेटी पव्वे Blue Mood, तथा 10 Party Special हरियाणा मार्का कुल 924 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद माल की अनुमानित लागत 4.5 लाख है अभ्युक्तो के खिलाफ थाना हाजा पर FIR NO. 03/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही मय बरामद माल के मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्द पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम आलमपुर पो0/थाना तोषाम जिला भिवानी हरियाणा -समराज पुत्र राजेश निवासी ग्राम द्वारका पो0/थाना बाडडा जिला दादरी हरियाणा के  निवासी है।
पुलिस टीम  में .उ०नि० श्री मदन लाल-थानाध्यक्ष बैजनाथ कानि०196 ना०पु०-राजेश भट्ट कानि०115 ना०पु०-जीवन चन्द्र पांडेय कानि०69 ना०पु०-बसन्त लालकानि०127ना०पु०-प्रदीप बजेली शमिल रहे। पुुुलि ने बताया कि जनपद में उक्क्त अभियान लगातार जारी हैं।