September 21, 2024

राजकीय वाहन चालक महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में हुआ मंथन

अल्मोड़ा  ( आखरीआंख समाचार )    वाहन चालक महासंघ की बैठक विकास भवन सभागार में रविवार को आयोजित हुई। जिसमें राजकीय वाहन चालकों ने ग्रेड वेतन अन्य संवर्ग की भॉति दिए जाने, वेतन में विसंगति सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं अपर सचिव कार्मिक को भेजा। तय किया कि मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनंत राम शर्मा के नेतृत्व में हुईं बैठक में वाहन चालकों ने कहा कि संवर्ग के ग्रेड वेतन में संशोधन, वर्दी एवं महंगाई भत्ता देने, सविचवालय, विधानसभा एवं राज्यसभा आदि में पूर्व से कार्यरत वाहन चालकों को शासन में समायोजन, निगम- निकायों के अनुसार वाहन चालकों के पद सृजित करने, वार्षिक तबादला नीति में छूट दिए जाने की मांग उठाई है। बाद में राज्यपाल एवं सीएम को भेजे गए पत्र में महासंघ ने मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर चक्काजाम सहित उग्र आंदोलनात्मक कार्यवाही करने पर विवश होंगे। बैठक में महासंघ के अनंत राम शर्मा, महामंत्री संदीप कुमार मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष सब्बर सिंह, नैनीताल से गिरीश चंद्र जोशी, अल्मोड़ा पीसी जोशी, मोहन राम आर्य, पूरन सिंह मेहता, नंदाबल्लभ जोशी, तारा चंद्र जोशी, बालम सिंह, उमेश िंसह, दीवान सिंह, पिथौरागढ़ गिरीश, बागेश्वर से मदन सिंह दौसाद, हल्द्वानी कुंवर िंसह, मान सिंह, शंकर गिरी सहित यूएसनगर, चम्पावत आदि जिलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद रहे।