देघाट पुलिस ने होटल से पकड़ी 97 हजार की शराब, संचालक गिरफ्तार
अल्मोड़ा । जनपद की देघाट पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर संचालक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर जनपद की पुलिस त्योहारी सीजन को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। बुधवार की रात्रि थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा देघाट बाजार क्षेत्र में होटल, ढाबों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक होटल संचालक बालम सिंह पुत्र स्व भवान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम फतेहपुर भरसौली, देघाट के कब्जे से 12 पेटियों से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना देघाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने होटल में लोगों को बेचता है, जिससे मुनाफा अर्जित करता है। बरामद शराब की कीमत 97 हजार रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त, हेड कांस्टेबल तरुण मिश्रा, कांस्टेबल नीरज सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट, कार्तिक बोरा शामिल रहे।