October 18, 2024

3.35 लाख के गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार, 2 फरार


अल्मोड़ा जनपद की थाना भतरौजखान पुलिस टीम ने मोटर साईकिल से गांजा तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है वहीं साथ के 02 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद की पुलिस टीमों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार तड़के थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम गश्त पर थी। भतरौंजखान क्षेत्र में निकट छोटी घट्टी तिराहा पर एक बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिल आती दिखायी दी। जिसे रुकने के इशारा किया तो पुलिस को आता देख मोटर साईकिल छोड़ कर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। कुछ समय पश्चात दूसरी मोटरसाइकिल संख्या यूके06-एक्स-2281 पल्सर आयी जिसे रोका गया तो मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चला रहे युवक को दबोच लिया। कब्जे से एक कट्टे में कुल 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। दोनों मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। पूछताछ में आरोपी अमन आर्या (21 वर्ष) पुत्र लाल मणि निवासी चोरपानी कोतवाली रामनगर ने बताया कि पहले मोटर साइकिल से आया अर्जुन बिष्ट निवासी लखनपुर रामनगर है। वह रेकी करते हुए हमारे आगे चल रहा था और मेरे साथ बैठा दूसरा युवक रोहित निवासी सौराल मोहान भतरौजखान है। हम गांजा ईकू खेत से सोराल मोहान ले जा रहे थे जिसे रोहित अपने दोस्त को मुम्बई भेजने वाला था। पुलिस द्वारा फरार वांछित युवकों की खोज की जा रही है। बरामद गांजे की कीमत 3.35 लाख रुपये बताई गई है। यहाँ भतरौजखान पुलिस टीम में एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी, प्रकाश कुमार, नारायण सिंह, हरजिंदर सिंह शामिल रहे।