गरुड में आज मथुरा की टीम ने पकड़े 40 बन्दर
बागेश्वर गरुड । बैजनाथ वन प्रभाग गरुड द्वारा आज क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में बन्दरों के उत्पात को कम करने की एक कोशिश की गई ।
आज मथुरा उत्तरप्रदेश से बन्दरों को पकड़ने आई एक टीम द्वारा टीट बाजार व विकास खण्ड को जाने वाली अस्पताल के पास सड़क पर कुछ पिंजड़े बन्दरों को पकड़ने के लिए लगाए गए।
जिसमे की सुबह करीब 10 बजे ही एक पिंजरा बन्दरों से भर गया।
बैजनाथ वन क्षेत्राधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र वासियों की बेहद मांग पर उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया और क्षेत्र में उत्पाती बन्दरों पर अंकुश लगाने की मांग की।
जिसके परिपेक्ष्य में आला अधिकारियों द्वारा इन्हें पकड़ने हेतू एक टीम भेजी गई।
वन रेंजर श्री नेगी ने बताया कि टीम ने आज पिंजरा लगाकर 40 बन्दर पकड़ने में सफलता पाई हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व कौसानी में टीम ने 73 बन्दरों को पकड़ा हैं।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा कुल 500 बन्दरों को पकड़े जाने की अनुमति प्राप्त हुई हैं। कहा कि इनको टीम द्वारा रानीबाग में बंध्याकरण हेतू भेजा जा रहा हैं तदुपरांत पुनः यह कार्यवाही चालू रहेगी।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन क्षेत्राधिकारी श्री नेगी का आभार जताते हुए कहा कि कम संख्या में ही सही बन्दरों को पकड़े जाने से क्षेत्रीय जनता को बहुत राहत मिलेगी।