गरुड में सरपंचो का प्रशिक्षण सम्पन्न
बागेश्वर गरुड । गरुड के विकास खण्ड सभागार में आज सी एफ डी उत्तराखंड वानिकी अकादमी हल्द्वानी के तत्वावधान में विकास खण्ड के वन पंचायत सरपंचो, सदस्यों व सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।
प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी श्री उमेश चन्द्र जोशी ने सभागृह में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से उत्तराखंड में वन पंचायतों के इतिहास सहित वन पंचायत की संशोधित नियमावली 24, लेखा प्रक्रिया, वन पंचायत का महत्व, सरपंचो के अधिकार, व वन पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के बारे में गहनता से अवगत कराया।
वन पंचायत सरपंचो को सम्बोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी बैजनाथ रेंज श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वन विभाग सदैव वन पंचायत व सरपंचो की मदद करने को तत्पर रहता हैं। उन्होंने पंचायती वनों को सुरक्षित रखने , अग्नि से बचाव सहित अनेकानेक मुद्दों पर सरपंचो को जागरूक किया।
वन पंचायत विकास समिति बागेश्वर के जिलाध्यक्ष अर्जुन राणा ने वन पंचायतों के विकास हेतू माइक्रो प्लान के अनुरूप बजट जारी किए जाने की मांग की।
उन्होंने विभाग से मांग कि की जायका परियोजना को शीघ्र ही गरुड विकास खण्ड में भी संचालित किया जाए ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुंदन सिंह उप वन क्षेत्राधिकारी, श्री दिनेश राणा कोर्स कॉर्डिनेटर , ब्लॉक प्रमुख हेमा विष्ट, खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में प्रकाश आर्य , श्री सुरेश कांडपाल , अनुराधा जोशी सहित वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया ।