पृथक कांडा ब्लॉक की मांग को लेकर ग्रामीण दे रहे गांव-गांव में धरना
बागेश्वर । पृथक कांडा ब्लॉक की मांग को लेकर संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन अब गांव-गांव में शुरू हो गया है। 1997 से ग्रामीण ब्लॉक की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि तत्कालीन डीएम ने भी पंचायती राज अधिकारी को पत्र लिखकर ब्लॉक की मांग को जायज बताया था। इसके अलावा कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके आंदोलन को समर्थन दिया है। शुक्रवार को ब्लॉक की मांग को लेकर संघर्ष समिति नेराजेंद्र राठौर की अध्यक्षता में पैंठाण में धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि कांडा ब्लॉक 1952 में स्वीकृत हो गया था। तब कांडा तक सड़क नहीं होने से बागेश्वर में स्थापित हुआ। कठायतबाड़ा में बागेश्वर ब्लॉक के नाम संचालित हो रहा है। ब्लॉक नहीं होने से उनका विकास नहीं हो पा रहा है। छोटे-छोटे काम के लिए ग्रामीणों को 65 से 70 किमी जाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार ने जल्द उनकी मांग पूरी करने को कहा। वक्ताओं ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में क्षेत्र के लोग जुलूस निकालेंगे। इस मौके पर मंजुल रावत, बालम रावत, अमित रावत, गोविंद खाती, जीवन रावत, नीरज रावत, रिंकू राठौर आदि मौजूद रहे।