December 23, 2024

बनतोली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने मोहन सिंह बोरा

बागेश्वर गरुड । विकास खण्ड गरुड के बनतोली में में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा हैं।

आज आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें कमेटी ने तय किया कि इस वर्ष की रामलीला का शुभारंभ 16 अक्टूबर से राजकीय इंटर कॉलेज बनतोली के मैदान में किया जाएगा।

कमेटी इस वर्ष में अपने पदाधिकारियो में भी परिवर्तन किया है।

आज की बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहन सिंह बोरा को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।

श्री बोरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं सभी नवयुवकों से अपेक्षा करता हु कि वे सभी अपने क्षेत्र की रामलीला में सहयोग करेगें और सर्वत्र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनॉए रखने में अपना योगदान देगे।

उन्होंने आगे यह भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उनके कार्यकाल में कोई किसी तरह की शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे उनके द्वारा सहन नही किया जाएगा।