December 23, 2024

एनडी तिवारी ने रखी थी उत्तराखंड राज्य की मजबूत नींव


देहरादून ।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व सीएम एनडी तिवारी की जयंती और पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य की जो मजबूत नींव रखी, उस पर आज एक इमारत खड़ी हो पाई है। उन्होंने कहा नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की नई बुनियाद डाली गई थी। 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाया गया। राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया गया। इससे पूर्व उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे स्व. तिवारी श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जोशी ने कहा कि पं. तिवारी जैसे महान व्यक्तित्व समाज के लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। उन्होंने केन्द्री मंत्री, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए जिस प्रशासनिक दृढता और सूजबूझ का परिचय दिया, वह हमारे लिए आज भी आदर्श है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, पूरन सिह रावत, नवीन जोशी, अमरजीत सिंह, माहरा दसौनी, शीशपाल सिह बिष्ट, सुनीता प्रकाश, जगदीश धीमान, मोहन काला, बिरेन्द्र सिंह पंवार, गुल मोहम्मद, अनुराधा तिवाडी, मंजू, सावित्री थापा, पूनम कंडारी, ललित भ्रदी, निहाल सिह, आदर्श सूद, आदि शामिल थे।