September 21, 2024

पिथौरागढ़ पुलिस ने किए स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

पिथौरागढ़ ( आखरीआंख समाचार ) पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ आर0 सी0 राजगुरू के आदेशानुसार जनपद पिथौरागढ़ में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम के नोडल पुलिस अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ आर0 एस0 रौतेला को मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में इस अभियान को जारी रखते हुये आज दिनांक 23/01/2019 को एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स/ एस0ओ0जी0 पिथौरागढ़ व थाना कोतवाली पुलिस के सयुक्त अभियान में, सीमेंट मार्ग कृष्णापूरी नाले के पास से दो अभियुक्तों को 05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई । दोनों अभियुक्तों के पास से यह स्मैक बरामद हुयी है । दोनों अभियुक्तों ने यह बताया कि वह दोनों बाजार पिथोरागढ़ में दुकानों में काम करते हैं । पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के लिए जनपद में एंटी ड्रग्स टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है जो लगातार कार्यवाही कर रही है ।

अभियुक्तों में काबिज अंसारी पुत्र स्व0 इजहार मियां उम्र 21 वर्ष ,निवासी संजय भवन ,सिनेमा लाइन पिथौरागढ़ के पास से 3.4 ग्राम स्मैक व राहुल चौधरी पुत्र श्री वीरू चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी थाना बेरिया,जिला बेतिया, बिहार हाल निवासी सिनेमा लाइन पिथौरागढ़ के पास से 1.7 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में दोनों अभियुक्तों के वैधानिक कार्यवाही कर विरुद्ध FIR NO- 05/2019, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य प्रकाश मेहरा (प्रभारी SOG) उप निरीक्षक प्रेम पाल (कोतवाली पिथौरागढ़) उप निरीक्षक मनोज धोनी (कोतवाली पिथौरागढ़) महिला उप निरीक्षक सुशीला आर्या(कोतवाली पिथौरागढ़) मनमोहन सिंह (SOG) अनिल मर्तोलिया (SOG) बलवंत वल्दिया(SOG) राजकुमार(SOG) संदीप चंद (SOG) ब्रिजेश नयाल (कोतवाली पिथौरागढ़) राजेंद्र सिंह (कोतवाली पिथौरागढ़) शामिल हुए।