September 19, 2024

फर्जीवाड़ा व अवैध खनन में श्री कालिका मिनरल्स स्टोन क्रेशर के मैनेजर को किया गिरफ्तार

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) दिनांक 03.01.2019 को बैजनाथ डंगोली रोड पर उपजिलाधिकारी गरुड़, ARTO बागेश्वर व थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या UK10 CA0583, UK10 CA 17 17,UK10CA0556,UK10CA0461 को चेक करने पर ट्रक/डंपर चालकों द्वारा मौके पर प्रस्तुत किए गए रमन्ने फर्जी पाए जाने पर व श्री रवी सिंह नेगी सहायक भूवैज्ञानिक प्रभारी अधिकारी बागेश्वर की जांच में प्रस्तुत रमन्ने फर्जी होने पर श्री रवि सिंह नेगी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर FIR NO. 01/19 धारा 420/467/468/471/ 120 बी IPC व 4/21 खान एवं खनिज (विकास विनियमन) अधिनियम 1957 बनाम श्री कालिका मिनरल्स स्टोन क्रेशर स्वामी जीवन खेतवाल आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना श्री हरीश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा संपादित की जा रही है , विवेचना के दौरान उपरोक्त स्टोन क्रेशर द्वारा टैक्स चोरी कर राजकोष को हानि पहुचाये जाने सबंधित तथ्य प्रकाश में आये हैं। आज दिनांक 23.01.2019 को उक्त प्रकरण में प्रकाश में आए अभियुक्त प्रकाश मेहता पुत्र गोविंद सिंह मेहता को श्री कालिका मिनरल्स स्टोन क्रेशर भाटनिकोट बागेश्वर से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उपरोक्त अभियोग में मुख्य आरोपी जीवन सिंह खेतवाल फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्रान्तर्गत दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार किए गया अभियुक्त प्रकाश मेहता पुत्र गोविंद सिंह मेहता निवासी पन्त गांव पो० सिमस्यारी थाना झिरोली जनपद बागेश्वर का मूल निवासी है।
अभियुक्त के पास से सी०पी०यू०(एलजी/जैबरानिक्स कम्पनी) लैपटॉप HP कम्पनी प्रिन्टर कैनन मोबाइल GIONEE चीजे बरामद हुई।
पुलिस टीम में उ०नि०-श्री हरीश चंद्र जोशी–थानाध्यक्ष कौसानी उ०नि०-श्री मदन लाल–थानाध्यक्ष बैजनाथ का०-149- सुरेंद्र कुमार का०–संजय कुमार का०115- जीवन चंद्र पांडे का०196-राजेश भट्ट का०69-बसंत लाल शामिल हुए ।