November 9, 2024

उपनल कर्मचारी 11 नवंबर से हड़ताल पर


देहरादून । उपनल संयुक्त मोर्चा ने 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर हड़ताल की घोषणा की। गोदियाल ने कहा कि उपनल कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों के निस्तारण को आंदोलनरत हैं। सालों से सरकारों की ओर से सिर्फ कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। सरकार हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं कर रही है। हाईकोर्ट से उपनल कर्मचारियों को नियमित करने और नियमित न होने वाले कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने के आदेश हो चुके हैं। कार्यकारी अध्यक्ष महेश भट्ट ने कहा कि इस आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। वहां भी सरकार की अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद भी आदेशों को लागू करने की बजाय दोबारा रिव्यू फाइल किया जा रहा है। ये सीधे तौर पर शासन का कर्मचारी विरोध रवैया है। महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि आगामी आंदोलन की तैयारी तेज कर दी गई है। महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना रोहतान, जिला महामंत्री रमेश डूबल के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया गया है। ये टीमें ऊर्जा निगम, दून हॉस्पिटल, वन निगम, विज्ञान भवन, डीजी हेल्थ, दून यूनिवर्सिटी, वन विभाग में गेट मीटिंग कर माहौल बनाएगी। आक्रोशित कर्मचारियों को लामबंद किया जाएगा। कहा कि इस बार 22 हजार उपनल कर्मचारी परिवार सहित आंदोलन में हिस्सा लेंगे। ऐसे में बेहतर यही है कि सरकार नौ नवंबर को उपनल कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला ले।