November 9, 2024

कोटद्वार में बंदरों के आतंक से लोग परेशान


कोटद्वार । शहर में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान लोगों ने एसडीएम से मिल कर समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। कहा कि बंदर आमजन पर हमला कर उन्हें घायल भी कर रहे हैं लेकिन शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम बंदरों के आतंक से निजात दिलवाने में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। सिताबपुर वार्ड नं 16 से एसडीएम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि सबसे अधिक परेशानी घर से बाहर निकलने वाले बुजुर्ग और स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। बंदरों के कारण वार्डवासियों का अपने घरों की छत पर कपड़े व अनाज सुखाना भी मुश्किल हो गया है। झुंड में आ रहे बंदर आमजन पर भी हमला कर रहे हैं जिस कारण बच्चों ने घर के बाहर खेलना भी छोड़ दिया है। महिलाओं ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने व लेने के लिए भी साथ में जाना पड़ रहा है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो जहां उत्पाती बंदर न दिखाई दें। सुबह से ही बंदर घरों में उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं जिस कारण लोगों का घरों में रह पाना तक मुश्किल हो गया है। ज्ञापन देने वालों में विद्या नेगी, सर्वेश्वरी देवी, इंदू नेगी, कमला, पीताम्बरी देवी, किसना गुंसाई, विनीता बडोला, अर्चना दुदपुड़ी, बबीता रावत, अरुणा थपलियाल, बीरा देवी, सुशीला आदि शामिल रहीं।