December 23, 2024

ग्रामीण निर्माण विभाग में 9 पदोन्नत अधिशासी अभियंताओं की नए स्थलों पर तैनाती

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  उत्तराखंड शासन ने ग्रामीण निर्माण विभाग में हाल ही में पदोन्नत 9 अधिशासी अभियंताओं को नवीन तैनाती स्थल पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
 इनमें अधिाशासी अभियंता गीताराम उनियाल को परिमंडल देहरादून से मुख्यालय देहरादून, ईई देवेंद्र प्रसाद जोशी को परिमंडल पौड़ी से बागेश्वर प्रखंड, ईई देवेंद्र सिंह लिंगवाल को परिमंडल पौड़ी से से चमोली प्रखंड, ईई ललित चंद्र पांडे को परिमंडल नैनीताल से पिथौरागढ़ प्रखंड, ईई राजकुमार सिंह को परिमंडल देहरादून से देहरादून मुख्यालय, ईई भूपाल सिंह मेहरा को परिमंडल नैनीताल से अल्मोड़ा प्रखंड, ईई जीवन सिंह धर्मशक्तू को परिमंडल पिथौरागढ़ से डीडीहाट प्रखंड, ईई कमलेश कुमार जोशी को परिमंडल नैनीताल से चंपावत प्रखंड और ईई दिनेश कुमार को परिमंडल देहरादून से पीएमजीएसवाई डीडीहाट तैनाती के आदेश शासन ने जारी किए हैं। ये आदेश विभागीय सचिव इंदुधर बौड़ाई द्वारा जारी किए गए हैं। उन्होंने इन सभी 9 अधिशासी अभियंताओं को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।