परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 29 जनवरी से खटीमा से शुरू होगाः धस्माना
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं व उत्तराखण्ड की जनता से की गई वादा खिलाफी का पर्दाफाश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा 29 जनवरी को खटीमा से शुरू होगी।
कांग्रेस मुख्यालय रजीव भवन में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह 28 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे व 29 जनवरी को प्रातः हल्द्वानी से चलकर दोपहर 12 बजे खटीमा पहंुचकर शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नानकमत्ता में श्री गुरूद्वार साहब में दर्शन करेंगे। अपराह्न 2 बजे नानकमत्ता में प्रेम सिंह तुरणा के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे व सांय 4 बजे सितारगंज पद यात्रा करेंगे। तत्पश्चात मेनका सिनेमा हाॅल में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम सितारगंज में करेंगे व 30 जनवरी दोपहर 12 बजे किच्छा पहंुंचकर पदयात्रा करेंगे व टैक्सी स्टैण्ड के पास जनसभा को संबोधित करेंगे व रात्रि विश्राम रूद्रपुर में करेंगे। अगले दिन 31 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे गदरपुर में पद यात्रा व जनसभा को संबोधित करेंगे व 1 बजे दोपहर बाजपुर में पद यात्रा कर तत्पश्चात रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री धस्माना ने बताया कि दूसरे चरण का अंतिम कार्यक्रम सांय 4 बजे काशीपुर पद यात्रा व जनसभा का होगा, तथा रात्रि विश्राम काशीपुर में करने के पश्चात 1 फरवरी को प्रातः देहरादून के लिए रवाना हो जायेंगे। श्री धस्माना ने बताया कि परिवर्तन यात्रा का पहले चरण 25 जनवरी का कार्यक्रम सांय 4 बजे मुनि की रेती में होगा। जहां पद यात्रा व सभा के पश्चात प्रीतम सिंह गंगा आरती में प्र्रतिभाग करेंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में देहरादून में प्रतिभाग करेंगे व 27 जनवरी को परिवर्तन यात्रा कालसी में पद यात्रा व जनसंपर्क करने के पश्चात दोपहर 12 बजे विकासनगर व हरबर्टपुर में पदयात्रा व जनसंपर्क व 4 बजे सहसपुर व सेलाकुई में पद यात्रा व जनसंपर्क करेंगे। श्री धस्माना ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में प्रीतम सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी रहेंगें।