मुख्यमंत्री रावत 27 जनवरी को गरुड़ में
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जनपद बागेश्वर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27 जनवरी 2019 को प्रात: 09:45 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 10:45 बजे मेला डुंगरी हैलीपैड, गरूड़ बागेश्वर में पहुॅचेंगे। 10:50 बजे मेला डुंगरी हैलीपैड, गरूड़ से प्रस्थान कर 11:00 बजे पुरड़ा गरूड़ पहुचेंगे। 11:00 बजे से 12:30 बजे तक हंस फाउन्डेशन द्वारा संचालित ड्रिकिंग वाटर स्कीम का शुभारम्भ और आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ एवं जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। 12:30 बजे पुरड़ा, गरूड़ से प्रस्थान कर 12:40 बजे मेला डुंगरी हेलीपैड, बैजनाथ गरूड़, बागेश्वर पहुॅचेंगे। 12:45 बजे मेला डुंगरी हेलीपैड, बैजनाथ से जीटीसी हैलीपैड, देहरादून के लिए प्रस्थान करेगे।