डीएम ने लिया शीतलहर की तैयारियों का जायजा
बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में शनिवार को शीतलहर की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने शीत लहर को देखते सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक तैयारियों एवं प्रबन्धनों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर बर्फबारी से बाधित होने वाले सड़क मार्गो को चिन्हित किया जाय तथा उनमें जेसीबी की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही सनिश्चित की जाय। ताकि मार्ग अवरूद्ध होने पर जल्द से जल्द यातायात के लिए सुचारू किया जा सके। पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और पाले के निस्तारण को लेकर नियमित चूने व नमक का छिड़काव करने के लिए उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर संबंधित अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में रैनबसेरे चयन करते हुए उनमें साफ-सफाई, शौचालय, पानी, पेयजल, बिस्तर व कंबल आदि की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी, ईओ व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को अपने क्षेत्र में अलाव जलाने के लिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को अधिक बर्फंबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य रसद का पूर्ण स्टॉक समय से भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के पैट्रोल पम्पो में ईंधन की उपलब्धता के साथ ही आपात स्थिति में ईंधन को रिजर्व रखने को भी कहा गया। साथ ही जिलाधिकारी ने घरेलू गैस की आपूर्ति को सुचारु रखने व पर्याप्त मात्रा में स्टॉक को भी रखने का निर्देश दिए। इलेक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल पम्पो में इवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की दिशा में कार्य करने को कहा। इस हेतु एआरटीओ व पूर्ति विभाग संयुक्त रूप से पेट्रोल पम्पो में काम कर रहे लोगों को प्रेरित करें। स्वास्थ विभाग को एंबुलेंस सहित 108 सेवाओं को दुरूस्त रखने व पर्याप्त दवाई सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री का स्टॉक रखने को कहा। ईई विद्युत को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में झूलती बिजली की तारों को ठीक करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा,जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दूरसंचार विभाग को संचार व्यवस्था के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से करने को कहा। पशुपालन विभाग को हिमपात वाले क्षेत्र के लिए पशुचारा,दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने हिमपात वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही हिमपात वाले स्कूलों का चिन्हीकरण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा अधिकारी शीतलहरी से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन रखने के साथ ही एक-दूसरे से समन्वय करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सेटेलाइट फोन के साथ ही अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखा जाए।
बैठक में एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका,अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, मुख्यकृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती,ईई लोनिवि संजय पांडे, ईई विद्युत मोहम्मद अफजाल,ईई जल संस्थान सीएस देवडी,जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।