September 21, 2024

कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी के लिए जारी किए 7 करोड़ की धनराशि

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश में मौजूद कब्रिस्तानों की चारदीवारी के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने करीब 7 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। उत्तराखंड सरकार में सभी कब्रिस्तानों के रखरखाव और अवैध कब्जों से बचाने के लिए राज्य के सभी कब्रिस्तानों की चारदीवारी के लिए बजट दिए जाने का प्रावधान है।
 लंबे वक्त से इस योजना में बजट नहीं मिल सका था, लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने बताया कि अब विभाग ने 7 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह दताल ने कहा कि मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट कार्यक्रम (एमएसडीपी) योजना के अंतर्गत जो राशि सेंक्शन हुई थी, उसमें अभी ऊधमसिंह नगर की दो योजनाओं के लिए बजट जारी किया गया है। इसमें स्कूल का निर्माण कार्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना में कब्रिस्तानों की चारदीवारी की भी बात है, जिसके लिए केंद्र सरकार से करीब 7 करोड़ का बजट अप्रूव हुआ है। इस बजट को पूरे प्रदेश में उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।