गुंडा और अवांछनीय तत्वों को बख्शा नही जायेगा: एस पी
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिह ने लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना, चैकी और अभिसूचना इकाई की बैठक आयोजित की। उन्होंने अफसर और कर्मचारियों को चुनाव संबंधित सूचना और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। गुंडा ओर अवांछनीय तत्वों का चिह्निकरण करने को कहा। पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्व बनाने की जिम्मेदारी पुलिस महकमे पर है। चुनाव से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान भी समय पर होना है। अन्य ऐसी गतिविधियों पर भी पुलिस नजर रखेगी जिससे कानून और शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। उन्होंने एनबीडब्लयू की शत-प्रतिशत तामील करने, लाइसेंसी शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन, मतदान स्थलों का मतदान एवं भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। विगत चुनावों में जो मतदान केंद्र संवनेदशील, अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं, उनकी संवदेनशीलता को कम करने के संबंध में प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा। एसपी ने कहा कि ऐसे गुंडा एवं अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर सूची तैयार की जाए और उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट पर चर्चा हुई। एसपी ने कहा कि जिन कर्मचारियों के मतदान पहचान पत्र नहीं बने हैं वे व्यक्तिगत रुचि लेकर फार्म छह संबंधित तहसीलों को भेजेंगे। कहा कि थानाध्यक्ष भी ऐसे कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।