बाजपुर में बीच बाजार लॉ के छात्र पर हमला, कार में तोड़फोड़
काशीपुर । कुछ युवकों पर एक कार चालक पर हमला करने, बीच बाजार में उसकी कार में तोड़फोड़ करने तथा युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर बुधवार को कोतवाली में शिकायत दी है। सीओ के गनर ने बीच बचाव कराकर भीड़ को तितर बितर किया। पीड़ित लॉ का छात्र है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। गांव केशोवाला निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह लॉ का छात्र है। बुधवार को गुरप्रीत सिंह अपनी कार से काशीपुर के लिए निकला था। आरोप है कि बेरिया रोड पर पीछे से एक तेज गति से आए जीप चालक ने उसकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद 10 से 12 लोगों ने लाठी डंडों से उसकी कार पर हमला कर दिया तथा कार के शीशे तोड़कर उसको बाहर खींचने की कोशिश की। गुरप्रीत ने गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया। वहीं मौके पर अचानक सीओ विभव सैनी की कार भी आ गई। इसके बाद उनके गनर ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर बितर किया और आरोपी भाग गए। युवक से मारपीट करने वालों का कहना था कि आरोपी तेज गति से कार चलाकर पीछे किसी को टक्कर मारकर भागा था। वहीं पीड़ित युवक ने मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया है तथा कार्रवाई का भरोसा दिया है।