टैंकर दुर्घटना में गरुड के कफलढुंगा निवासी हेल्पर की मौत
नई टिहरी । नगर के समीप राजमार्ग पर टैंकर के ब्रेक फेल होने से वह बेकाबू होकर पौड़ी मार्ग के निकट जा गिरा। दुर्घटना में चालक और हेल्पर घायल हो गए। गंभीर घायल हेल्पर को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। बीती बुधवार रात करीब पौने 12 बजे रुड़की से श्रीनगर जा रहे पेट्रोल टैंकर के यहां ओम होटल के निकट अचानक ब्रेक फेल हो गए। तेज ढलान पर ट्रक को काबू करने के लिए चालक ने पहले उसे पहाड़ी से टकराया मगर वह नहीं रुक पाया। टैंकर ने यहां खड़े छोटे ट्रक क्षतिग्रस्त करते हुए पौड़ी रोड की ओर पलट गया। दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल टैंकर चालक 30 वर्षीय वसीम पुत्र जब्बार व हेल्पर 45 वर्षीय कुंदन पुत्र रामनाथ को निकाल कर सीएचसी बागी भेजा गया। हेल्पर कुंदन की गंभीर स्थिति देखते उसे यहां से श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की है।