लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा भाजपा सरकार
बागेश्वर । एक साल से नगर निकाय के चुनाव नहीं कराए जाने तथा अब ग्राम पंचायतों में छह महीने के लिए प्रशासक बैठाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा कि कांग्रेस सरकार की मंसूबों को जतना तक ले जाएगी। इस मौके पर भवगत डसीला कवि जोशी, प्रेम दानू, पंकज कुमार, संजय चन्याल, ललित गिरी, मुन्ना पांडे,हरीश त्रिकोटी, बिशन गिरी, गीता रावल, सुनील, हीरा सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।