सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस मुखर
बागेश्वर। बागेश्वर-बिलौना से काफलीगैर तक हो रहे निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि इन दिनों बागेश्वर से लेकर कनगाड़ छीना तक मोटर मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कार्य में लीपापोती हो रही है। सुरक्षा दीवार व कलमठ निर्माण में घटिया सीमेंट के साथ ही हल्के किस्म का रेता लगाया जा रहा है। यह सरकारी धन का दुरपयोग के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर जांच नहीं की तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भवगत डसीला, कवि जोशी, संजय चन्याल, ललित गोस्वामी, प्रकाश गिरी, कुंदन गिरी, जयदीप आदि मौजूद रहे।