जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर पंचायत संगठन नाराज
देहरादून । उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में केवल जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाए जाने पर नाराजगी जताई है। संगठन ने सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। विरोध स्वरूप एक दिसंबर को 12 जनपदों के विकासखंड और जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। इसे साथ ही चार दिसंबर को देहरादून में तीनों पंचायतों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों के साथ भी धोखा किया है। 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग लगातार की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है कि जिला पंचायत के लिए अलग एक्ट है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के लिए एक एक्ट है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 12 जनपदों के 70 हजार सदस्यों में से मात्र 12 सदस्यों को लाभ देकर जो राजनीतिक अपराध किया है, उसकी सजा भी जनता उन्हें देगी।